एक whatsApp अफवाह ने इस ई कॉमर्स कंपनी के निवेशकों को लगाया 9,200 करोड़ का चूना

ई-कॉमर्स कंपनी इन्फीबीम एवेन्यूज लि. की मार्केट वैल्यू में एक दिन में 71% गिरावट आयी है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार इस गिरावट का कारण वॉट्सऐप मेसेज है, जिसने ट्रेडर्स में कंपनी के अकाउंटिंग प्रैक्टिस को लेकर शंका पैदा की.
शुक्रवार को इन्फीबीम के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 70.24 प्रतिशत जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 71.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए. किसी की अभी तक की यह एक दिन में शेयरों की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है.
जानकार इस गिरावट की तुलना साल 2009 में सत्यम घोटाले के खुलासे के साथ कर रहे हैं.जब कंपनी के शेयरों में 83 फीसदी की गिरावट आयी थी. इन्फीबीम के शेयरों में आयी इस रिकॉर्ड गिरावट के कारण ई-कॉमर्स कंपनी के निवेशकों के एक दिन में लगभग 9,200 करोड़ रुपये डूब गए.
बीएसई पर शुक्रवार को इन्फीबीम के शेयर की कीमत 58.80 रुपये थी. जबकि निफ्टी पर 53.50 थी. गुरुवार को बाजार बंद होने तक बीएसई और एनएसई पर इसकी कीमतें क्रमशः 197.55 रुपये और 200.35 रुपये रही.
ज्यादातर विशेषज्ञों का सुझाव है कि स्टॉक का स्टॉक मूल्य निकल सकता है. यदि हम बीएसई पर डिलीवरी तिथि देखते हैं तो यह 28,46,432 पर रहा, जो पिछले शुक्रवार की स्लाइड (21 सितंबर) की तुलना में लगभग 4.8 गुना अधिक था जब शेयर 20 प्रतिशत से अधिक गिर गया.
First published: 29 September 2018, 17:03 IST