रिलेशनशिप में हैं अनंत अंबानी और राधिका! तस्वीर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी इन दिनों फिर से सुर्खियों में छा गए हैं, इसके पहले भी कई बार अनंत खबरों में बने हुए थे. इन दिनों अनंत की खबरों में आने की वजह है सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो. जी हां,अनंत अंबानी के साथ राधिका मर्चेंट की एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई है.
इस फोटो में राधिका और अनंत की नजदीकियां कुछ और ही जाहिर कर रही हैं. हालांकि,इससे पहले भी इन दोनों की सगाई की अफवाह उड़ा दी गई थी लेकिन इस फोटो के वायरल होने के बाद भी क्या ये खबर एक अफवाह ही रहेगी. इस बात का पता तो कुछ दिनों में खुद ही चल ही जाएगा.
बता दें कि इससे पहले मई में अनंत और राधिका की सगाई की खबरें आई थी कि अनंत अंबानी ने भी हाल ही में राधिका मर्चेंट से इंगेजमेंट कर ली हैं. हालांकि,इसके बाद ये खबर मात्र एक अफवाह साबित हुई थी. इसके अलावा राधिका को अंबानी परिवार के लगभग हर इवेंट में भी देखा गया है.
राधिका को आकाश और श्लाोका की प्री-इंगेजमेंट सेरेमनी और इसके पहले श्लोका मेहता और ईशा अंबानी के साथ 'घूमर' पर डांस करते हुए भी देखा गया था. फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस फोटो पर यूजर्स कमेंट करके अनंत और राधिका को बधाई दे रहे हैं और अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दोनों रिलेशनशिप में हैं.
राधिका मर्चेंट की बात करें तो ये व्यावसायी वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. राधिका ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के कैथड्रियल एंड जॉन स्कूल और इकोल मोन्डियल वर्ल्ड स्कूल से की है.
उसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलीटिकल साइंस की पढ़ाई भी पूरी की. इसके साथ राधिका एनिमल वेलफेयर को लेकर भी काम करती हैं. राधिका ने देसाई और दिवानजी और इंडिया फर्स्ट जैसी कंपनियों में भी काम कर चुकी हैं. अभी तक इन दोनों के रिलेशनशिप की कोई कंफर्म खबर नहीं आई. तब तक हम किसी भी नतीजे पर नहीं जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- धड़क' के सामने 'सूरमा' की कमाई ने टेके घुटने, दोनों फिल्मों ने अब तक किया इतना कलेक्शन
First published: 30 July 2018, 16:49 IST