Jio ने नए साल में दिया तोहफा, सभी लोकल कॉल होगी फ्री, 149, 129, 199 रुपये के प्लान्स भी किये पेश

मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Jio ने ग्राहकों के लिए किसी भी नेटवर्क पर सभी लोकल वॉयस कॉल 1 जनवरी से मुफ्त कर दी है. जियो बाजार हिस्सेदारी में देश का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर है. इससे पहले जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर चार्ज लिए जाते थे मुकेश अंबानी के जियो ने कहा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के निर्देशों के अनुसार 1 जनवरी से देश में 'बिल और कीप' व्यवस्था लागू की जा रही है, सभी घरेलू वॉयस कॉल के लिए इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (IUC) को समाप्त किया गया है. रिलायंस जियो ने हाल ही में घोषणा की कि वह सभी लोकल कॉल मुफ्त कर रहे हैं. कंपनी ने दावा किया कि वे ट्राई के बिल और कीप रिजीम को बनाए रखेंगे. यह 1 जनवरी 2021 से लागू किया जाएगा.
रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा है कि टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के अनुसार 1 जनवरी से डोमेस्टिक वॉयस कॉल्स के लिए इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेस (IUC) ख़त्म किए जा रहे हैं.
जियो के नए प्लान
Reliance Jio ने कुछ नए प्लान्स का भी खुलासा किया है. नई घोषणा के साथ, Jio सभी उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त कॉल की पेशकश करेगा जिसमें 149 रुपये, 129 रुपये, 199 रुपये, और 555 रुपये के प्लान्स शामिल है.
129 प्लान:
इस प्लान में फ्री लोकल वॉयस कॉल के साथ 2GB डेटा दिया जाता है.
149 प्लान:
यह प्लान यूजर्स के लिए 1GB / Day डेटा प्रदान करता है. ऑफर की वैधता 24 दिनों तक रहती है. योजना प्रति दिन 100 एसएमएस और Jio ऐप्स सदस्यता प्रदान करती है.
मुकेश अंबानी को बड़ा झटका, चीन के इस कारोबारी ने छीना एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज
199 प्लान:
इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 28 दिनों की वैधता है. यह Jio ऐप्स पर मुफ्त वॉयस कॉल प्रदान करता है.
555 प्लान:
इस प्लान में भी प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है लेकिन यह 84 दिनों की वैधता के साथ आता है. यह प्लान अनलिमिटेड मैसेज (100 प्रति दिन) और Jio ऐप्स की सदस्यता के साथ आता है.
Gold Price Today : साल 2020 के आखिरी दिन आज 31 दिसंबर को जानिए प्रमुख शहरों में 10 ग्राम सोने के दाम