आपकी सैलरी से प्रतिमाह कट जाता है पैसा, जानिए आपके PF अकाउंट में हैं कितना है बैलेंस

EPFO: नौकरी-पेशा लोगों के लिए खासकर प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों का भविष्य आर्थिक तौर पर सुरक्षित करने का सबसे भरोसेमंद साधन प्रोविडेंट फंड (PF) होता है. जिस संस्थान में आप जहां नौकरी करते हैं वहां प्रत्येक महीने आपकी सैलरी से PF का पैसा कटता है जो EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) में जमा होता है. PF में जमा करने के लिए आपकी सैलरी से कम से कम 12 प्रतिशत का योगदान लिया जाता है जबकि उतना ही (12 फीसदी) कंपनी की तरफ से दिया जाता है.
घर बैठे आसानी से ऑनलाइन जानकारी
कंपनी द्वारा दिए गए योगदान (12%) में से 8.33 प्रतिशत पेंशन योजना (EPS) में जाता है और शेष 3.67 फीसदी EPF अकाउंट में डाला जाता है. सालों तक नौकरी करते हैं हुए आपकी सैलरी से प्रतिमाह स्वतः यह हिस्सा कटते जाता है. ऐसे में यह जानना जरुरी है कि आपके PF अकाउंट में कितने रुपये जमा हुए हैं क्योंकि वित्तीय संकट के समय आप कभी भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं. आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन इसकी जानकारी ले सकते हैं.

ऐसे करें अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक
सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर विजिट करें.
वेबसाइट खुलने पर ''E-PassBook'' पर क्लिक करें.
यहां दिए फॉर्मेट में UAN नंबर समेत अन्य डिटेल भर कर सब्मिट करें.
अब नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपना ई-पासबुक देख पाएंगे कि PF अकाउंट में कितना बैलेंस है.
मोबाइल एप से करें PF अकाउंट चेक
इसके लिए मोबाइल एप भी लांच किया गया है जिसका नाम ''UMANG'' है. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद UAN नंबर समेत भर कुछ जानकारी भरनी होगी और आपको अपना बैलेंस पता चल जाएगा.
First published: 2 April 2019, 14:12 IST