LPG Cylinder Price Hiked : नए साल में आम लोगों को लगा महंगाई का झटका, इतने रुपये महंगी हुआ गैस सिलेंडर

LPG Cylinder Price Hiked : नए साल में आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है. दरअसल, 1 जनवरी 2020 से रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा हो गया है. इसी के साथ ये चौथा महीना है जब रसोई गैस की कीमत में इजाफा हुआ है. बता दें कि एक जनवरी से देश के प्रमुख महानगरों में रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा हुआ है.
राजधानी दिल्ली में आज से 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 714.00 रुपये हो गए हैं. वहीं कोलकाता अब ये सिलेंडर 747 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 684.50 चुकाने होंगे. वहीं चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 734.00 रुपये हो गए हैं.
वहीं, 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये हो गई है. कोलकाता में इस सिलेंडर के लिए 1308 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1363 रुपये हो गए हैं. बता दें कि पिछले महीने यानी दिसंबर में राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 695.00 रुपये थे. वहीं कोलकाता में इसका दाम 725.50 रुपये और मुंबई 665.00 रुपये थे. वहीं चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 714.00 रुपये थे.
Hero MotoCorp ने लॉन्च की HF डिलक्स का BS6 कंप्लेंट वर्जन, जानिए फीचर्स
Train Running Status: 15-15 घंटे लेट चल रही हैं ये ट्रेनें, जानिए आपकी गाड़ी आएगी या नहीं
CAA: 'भारतीय मुसलमानों के घुसने के डर से बांग्लादेश ने सीमा पर बंद की मोबाइल सेवा- रिपोर्ट
First published: 1 January 2020, 11:16 IST