नए साल पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 120 रुपये सस्ती हुई LPG

बीते साल पेट्रोल डीजल और गैस के बढ़ते दामों से परेशान जनता को नए साल में मोदी सरकार ने बेहतरीन तोहफा दिया है. नए साल की शुरुआत में ही देश में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 120 रुपये की कटौती हुई है. जानकारी के मुताबिक़ नॉन सब्सिडी गैस सिलेंडर के दाम में 120 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं सब्सिडी वाले कैलेंडर पर नए साल में 5.91 रुपये की गिरावट की गई है.
बता दें कि पिछली बार गैस सिलेंडर के दाम में 6.2 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं बीते साल यानी 2018 में गैस के दामों में जून माह के बाद रसोई गैस के दाम में कुल 6 बार बढ़ोतरी की गई थी. आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार इस भारी कटौती के बाद से देश में नॉन सब्सिडी गैस सिलेंडर के दाम घटकर 689 रुपए हो जाएंगे.
पहले एक गैस सिलेंडर का दाम 809.50 रुपए था. वहीं बात अगर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की करें तो इसमें 5.91 रुपए की कटौती की गयी है जिसके बाद इसके दाम घटकर 494.99 रुपए हो गए है. इससे कटौती के पहले यह दाम प्रति सिलेंडर 500.90 रुपए था.
ATM या ऑनलाइन फ्रॉड का हुए हैं शिकार तो इस तरह से वापस पा सकते हैं अपने सारे पैसे, न करें देर
हालांकि इससे पहले भी गैस सिलेंडर के दामों में एक दिसंबर को तेल कंपनियों ने कटौती की थी. उस समय की कटौती के बाद रसोर्इ गैस सिलेंडर के दाम में 6.52 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी. वहीं पिछली बार भी नाॅन सब्सिडी सिलेंडर भारी कटौती हुई थी. पिछली बार नॉन सब्सिडी गैस कैलेंडर के दाम में 133 रुपए कम किए गए थे. इस कटौती के बाद से ये देखा जा सकता है कि गैस सिलेंडर के दाम में दो महीने से ही 250 रुपए से ज्यादा की कटौती देखने को मिलेगी.