Maruti Suzuki और Hyundai ने रही है कारों पर 9 लाख तक का डिस्काउंट, देखिये पूरी लिस्ट
कैच ब्यूरो
| Updated on: 15 September 2018, 14:15 IST

कार खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. इस सितंबर में ऑटो कंपनियां अपनी कारों पर जोरदार डिस्काउंट दे रही हैं. आप इस महीने 30 सितंबर तक इन कारों पर 9.5 लाख रुपये तक इसका डिस्काउंट पा सकते हैं. जो कंपनिया ये ऑफर दे रही हैं उनमे मारुति सुजुकी और हुंडई के साथ-साथ हौंडा, महिंद्रा, टाटा भी शामिल हैं.
मारुति सुजुकी Alto 800 पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसी तरह वैगन आर पर भी छूट दी जा रही है.
मारुति सुज़ुकी पर छूट
- मॉडल कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस
आल्टो Rs 800 Rs 25,000 Rs 50,000
आल्टो K10 Rs 40,000 Rs 50,000
वैगन R Rs 60,000 Rs 70,000
सेलेरिओ Rs 55,000 Rs 60,000
एर्टिगा Rs 25,000 Rs 60,000
इग्निस पेट्रोल Rs 20,000 Rs 35000
Dzire Rs 30,000 Rs 50,000
बलेनो Rs 7000 Rs 25,000
स्विफ्ट Rs 20,000 Rs 35,000 - हुंडई पर छूट
Eon Rs 50,000 Rs 10,000 –
ग्रैंड i10 Rs 90,000 Rs 50,000 Rs 5000
इलीट i20 Rs 30,000 Rs 5000
वरना Rs 20,000 Rs 20000
एलांट्रा Rs 25,000 Rs 45000
टक्सन Rs 30,000 Rs 50,000
Xcent Rs 40,000 Rs 45,000 Rs 5000
ये भी पढ़ें : गिरता रुपया इस बार महंगी बना देगा आपकी दीपावली, महंगे होंगे ये सामान
First published: 15 September 2018, 14:11 IST