दिसंबर में जमकर बिकी मारुति सुज़ुकी की कारें, नए साल में गाड़ियों कीमतों में हो रही है बड़ी बढ़ोतरी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने दिसंबर 2020 के दौरान साल-दर-साल आधार पर अपनी कुल बिक्री में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर 2020 में कुल 160,226 यूनिट्स की बिक्री की. Q3 (FY 2020-21) में 495,897 इकाइयों की कुल बिक्री के साथ कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में 13.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की.
कुल बिक्री में 146,480 इकाइयों की घरेलू बिक्री और अन्य ओईएम के लिए 3,808 इकाइयां शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने दिसंबर 2020 में 9,938 यूनिट्स का एक्पोर्र्ट किया. मिनी कारों की बिक्री, जिसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं, पिछले साल इसी महीने में 23,883 की तुलना में 4.4 फीसदी बढ़कर 24,927 इकाई हो गई.
इसी तरह कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री, जिसमें मॉडल जैसे कि वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर शामिल हैं, जो पिछले साल दिसंबर में 65,673 कारों के मुकाबले 18.2% बढ़कर 77,641 इकाई हो गई. हालांकि सेडान सियाज़ की बिक्री दिसंबर 2019 में 1,786 की तुलना में 28.9 फीसदी घटकर 1,270 इकाई रह गई.
इसी तरह विटारा ब्रेज़ा, एस-क्रॉस, एक्सएल 6 और एर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहन की बिक्री, 8 फीसदी बढ़कर 25,701 यूनिट हो गई, जो कि एक साल पहले के इसी महीने में 23,808 यूनिट्स थी. कंपनी ने कहा कि दिसंबर में निर्यात 9,938 यूनिट्स 31.4 फीसदी था, जो पिछले साल इसी महीने में 7,561 इकाई था.
नया साल आते ही कारों की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. ऑटोमेकर रेनॉल्ट इंडिया (Renault India) ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले महीने से अपने सारे मॉडल रेंज की कीमतों में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी Kwid, Duster और Triber जैसे मॉडल बेचती है. रेनॉल्ट ने कहा कि जनवरी से कीमतों में बढ़ोतरी वेरिएंट और उत्पादों में अलग-अलग होगी.
रेनॉल्ट इंडिया ने एक बयान में कहा "मूल्य वृद्धि का कारण लगातार बढ़ती इनपुट लागतों के कारण हो रही है, जिसमें इस्पात, एल्यूमीनियम, प्लास्टिक और अन्य संबद्ध लागतों के लिए इनपुट लागत भी शामिल है." अन्य ऑटोमोबाइल निर्माताओं जैसे कि मारुति सुजुकी इंडिया, फोर्ड इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पहले ही कहा है कि वे बढ़ती लागत, विशेष रूप से कच्चे माल और कमोडिटी की कीमतों के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए जनवरी से अपने वाहनों की कीमत में वृद्धि करेंगे.
2021 में सोना 65000 और चांदी 90000 पार जाएगा ? जानिए साल के पहले दिन क्या हैं प्रमुख शहरों के दाम