BSNL-Micromax ने पेश किया सबसे सस्ते प्लान वाला Bharat-1 4G फोन

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता Micromax ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) के साथ मिलकर मंगलवार को Jio Phone को कड़ी चुनौती दी. Micromax ने अपना पहला 4G फीचर फोन Bharat-1 नाम से लॉन्च किया. इस फोन के जरिये यूजर्स BSNL के नेटवर्क पर केवल 97 रुपये प्रतिमाह में अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड डाटा का मजा उठा सकेंगे.
Micromax Bharat-1 की कीमत 2,200 रुपये रखी गई है. इसे 1500 रुपये वाले Jio Phone और 2899 रुपये वाले Airtel-Karbon को कड़ी टक्कर देने वाला कदम बताया जा रहा है. इस फोन की लॉन्चिंग के दौरान Micromax ने इसे 'देश का 4G फोन' बताते हुए कहा कि आगामी 20 अक्टूबर से यह देश भर के रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
अगर लुक्स की बात करें तो Micromax Bharat-1 एक दशक पुराना आम फीचर फोन सा नजर आता है. लेकिन इसके अंदर का हार्डवेयर काफी अपडेटेड है. Bharat-1 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन का शुरुआती प्रोसेसर लगा हुआ है जो 4G VoLTE को सपोर्ट करता है.
Announcing the all-rounder-#Bharat1. Great features, unlimited calling & data at INR 97/- every month: https://t.co/srBNS1macJ #DeshKa4GFone pic.twitter.com/78gmtaPAQM
— Micromax India (@Micromax_Mobile) October 17, 2017
देश की 22 भाषाओं को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 2000mAh क्षमता की बैटरी लगी हुई है. भारत में बने हुए इस फोन में दो सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं. फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी और फ्रंट कैमरा वीजीए है.
इस फोन में यूजर 100 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स देखने के साथ लाखों गाने-वीडियो देख सकता है. फोन के साथ 97 रुपये का मासिक प्लान मिलता है, जिसमें न जाने कितने फायदे हैं.
फोन की लॉन्चिंग के दौरान Micromax के संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा कि लोगों की इसकी कीमत Jio Phone से भी सस्ती पड़ेगी. पहले साल में Jio और Micromax Bharat-1 की 'प्रभावी कीमत' 3,364 और 3,336, जबकि दूसरे साल में क्रमशः 4,528 और 5,172, वहीं तीसरे साल में 5,692 और 6,008 पड़ेगी.
The @Micromax_Mobile Bharat 1 will have the BSNL SIM bundled, but you can use it with any other service provider too.
— Digit (@digitindia) October 17, 2017
इस फोन में डिजिटल पेमेंट के लिए भीम ऐप, बीएसएनएल वॉलेज जैसे प्री-लोडेड ऐप्स पड़े हुए हैं.
अब देखना यह है कि जब Jio ने भारत के 50 करोड़ बेसिक फोन यूजर्स को लक्ष्य बनाते हुए अपना 4G फीचर फोन पेश कर दिया है और उसके बाद Airtel, BSNL जैसे खिलाड़ी इस गेम में आ चुके हैं, व कई आने वाले हैं. आने वाले दिनों में 4G फीचर फोन का बाजार और टैरिफ कैसा रहता है.
First published: 17 October 2017, 19:46 IST