वित्त मंत्रालय ने दिए PSU बैंकों की 35 विदेशी शाखाओं को बंद करने के आदेश

पीएनबी बैंक में हुए लगभग 13,000 करोड़ रुपए के फ्रॉड के बाद केंद्र सरकार ने पब्लिक सेक्टर बैंकों की 35 विदेशी ब्रांच को बंद करने का आदेश दिया है. जबकि 69 विदेशी ब्रांच के काम काज की जांच की जा रही है. फाइनेंस सेक्रेटरी राजीव कुमार ने ट्विटर के जरिए कहा, कि पीएसयू बैंक अपने 35 विदेशी ब्रांच को कंसालिडेट कर रहा है. वे यह काम इस तरह से करेंगी कि इन देशों में उनकी मौजूदगी पर कोई असर न पड़े.
वित्त मंत्रालय ने पीएसयू बैंकों से कहा था कि वे 15 दिन में सिस्टम में रिस्क और कमियों को पहचान कर उनको खत्म करने के लिए कदम उठाएं. इसके अलावा फाइनेंस मिनिस्ट्री ने पीएसयू बैंकों से कुल लोन और एनपीए का ब्यौरा भी देने को कहा था.
पीएनबी घोटाले के बाद अब सभी बैंको के बढ़े NPA अब शक के दायरे में हैं. वित्त मंत्रालय के वित्तीय मामलों के सचिव की तरफ से कहा गया है कि 50 करोड़ से ज्यादा के NPA वालों पर नज़र रखी जाए. ऐसे खातों की जांच-पड़ताल की जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जांच होगी, कहीं कोई फ्रॉड तो नहीं है. उन्होंने सभी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को आदेश दिया है कि वह खुद इस मामले को देखें.
First published: 1 March 2018, 15:34 IST