लाखों फ्लैट खरीदारों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अधूरे प्रोजेक्ट्स के लिए देगी पैसा

देश में आर्थिक सुस्ती के माहौल में रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कई बड़े ऐलान किए. इस दौरान उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने उन अधूरे प्रोजेक्ट को 10 हजार करोड़ रुपये का फंड देने की घोषणा की है, जिनमें 60 फीसदी काम हो चुका है. इससे उन लाखों लोगों को फायदा होगा जो अपने फ्लैट का इंतजार कर रहे हैं.
हालांकि इसमें शर्त यह होगी वह प्रोजेक्ट नॉन परफॉर्मिंग एसेट न हो. उन प्रोजेक्ट्स को भी यह फंड नहीं मिलेगा जिनका मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल के पास पहुंच गया है. निर्मला सीतारमण ने बताया कि इससे 3.5 लाख घरों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद देश में व्यापार करना और आसान हुआ है.
किफायती आवास के सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण https://t.co/Yuekgat2gB
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) September 14, 2019
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पिछले महीने रिफॉर्म के लिए कई कदम उठाए. उन्होंने कहा कि बैंकों के क्रेडिट आउटफ्लो बढ़े हैं. इनकम टैक्स में ई-एसेसमेंट लागू किया गया है. 19 सितंबर को PSU बैंकों के साथ एक बैठक होनी है.
First published: 14 September 2019, 19:10 IST