मोदी सरकार इसलिए जारी कर रही है 350 रुपये का सिक्का, यह होगी खास बात

केंद्र सरकार जल्द ही 350 रुपए का सिक्का जारी कर सकती है. सरकार सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व की याद में यह सिक्का जारी करने जा रही है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है. अधिसूचना में कहा गया, "श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव की याद में केंद्र सरकार की ओर से 350 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा."
वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 350 वीं जयंती के अवसर पर केन्द्र सरकार की अनुमति से मिंट से 350 रुपये का सिक्का जारी किया जायेगा. अधिसूचना में बताया गया कि इस सिक्के का वजन 35 ग्राम का होगा. इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा और पांच-पांच प्रतिशत निकल और जस्ता होगा.
सिक्के के अभिमुख पर रुपये का चिह्न तथा अशोक स्तंभ के नीचे अंतरराष्ट्रीय नंबर में 350 अंकित होगा. सिक्के के पीछे की ओर बीच में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की तस्वीर होगी. सिक्के की दाईं-बाईं ब्राह्यपट्टी पर एक तरफ वर्ष 1666 और दूसरी तरफ 2016 लिखा होगा.
पढ़ें- डेटा विवाद: भारत में 10 राज्यों में सक्रिय है विवादित ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका
गौरतलब है कि सिखों के दसवें एवं अंतिम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 350वां प्रकाश पर्व 30 दिसंबर, 2016 से लेकर 5 जनवरी, 2017 तक तख्त श्री पटना साहिब में मनाया गया.
First published: 28 March 2018, 15:38 IST