इस राज्य से हैं देश के सबसे ज्यादा करोड़पति, मुकेश अंबानी भी सूचि में शामिल

बार्कलेज हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2018 के अनुसार भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से सबसे अधिक संख्या उनकी है जिनका घर महाराष्ट्र में है. इसमें उन लोगों को रखा गया है जिनकी सम्पति कम से कम 1,000 करोड़ रुपये है.
इस लिस्ट में महाराष्ट्र के कम से कम पांच जिलों के 271 व्यक्ति शामिल हैं. ये जिले मुंबई, ठाणे, नासिक, नागपुर और पुणे हैं. इन 271 व्यक्तियों की कुल सम्पति 21.14 लाख करोड़ रुपये है. महाराष्ट्र के ये अमीर व्यक्ति देश के कुल अमीरों का 42.7 प्रतिशत हैं.
कुल मिलाकर 831 ऐसे व्यक्ति भारत में मौजूद हैं जिनकी संयुक्त संपत्ति 49.47 लाख करोड़ रुपये है. देश के टॉप-10 अमीरों में से पांच महाराष्ट्र से हैं. इन अमीरों में मुकेश अम्बानी भी शामिल हैं. जिनकी कुल संपत्ति 3.7 लाख करोड़ है.
इस सूचि में महाराष्ट्र के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR ) (यानी नई दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और Gurugram) का स्थान है जहां व्यक्तियों की कुल संपत्ति 7 लाख करोड़ रुपये है. इसके बाद कर्नाटक का स्थान है जिसमे बेंगलुरु और हुबल्ली शामिल हैं.
सूचि इसके बाद में गुजरात (अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा और सूरत) शामिल है. जहां 607 लाख करोड़ रुपये की सम्पति के साथ 60 लोग शामिल हैं. आंध्र प्रदेश (तेलंगाना सहित - हैदराबाद, सिकंदराबाद, काकीनाडा, रंगारेड्डी, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और तिरुपति के जिले शामिल) में 55 रुपये 1.66 लाख करोड़ की संपत्ति वाले लोग हैं.
ये भी पढ़ें : Facebook यूजर्स के लिए बुरी खबर, 5 करोड़ आकउंट हुए हैक, कहीं आपका डेटा भी तो नहीं हो गया लीक?
First published: 29 September 2018, 10:19 IST