कभी खत्म न होंगी बातेंः जियो से जंग में एयरसेल की 14 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 4जी टेलीकॉम सर्विस 'जिओ' द्वारा की गई मुफ्त कॉलिंग-रोमिंग-एसएमएस की पेशकश के बाद देश के सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स का चैन छिन गया है. मजबूरन सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए नए और आकर्षक ऑफर्स देने में जुटी हुई हैं.
इस कड़ी में एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के बाद अब एयरसेल ने दो नए आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं. एयरसेल के इन ऑफर्स को RC 14 और RC 249 नाम से पेश किया हैं. इनके जरिए ग्राहक देश के किसी भी मोबाइल नंबर और किसी भी नेटवर्क पर फ्री में लोकल-एसटीडी कॉल कर सकेंगे. यह दोनों ऑफर प्रीपेड यूजर्स के लिए ही पेश किए गए हैं.
ई-वॉलेट में पैसा फिर भी पेटीएम यूजर्स परेशान
RC 14 ऑफर के अंतर्गत कोई ग्राहक देश के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स का फायदा उठा सकता है. हालांकि इस ऑफर की वैधता एक दिन के लिए ही दी गई है.
इसके अलावा एयरसेल के RC 249 ऑफर के तहत यूजर्स को 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा यूजेज का मौका दिया जा रहा है. इस रिचार्ज के जरिये एयरसेल यूजर्स देश के किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स कर सकेंगे.
जानिए एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया में किसका प्लान है बेहतर
इस पैक के साथ कंपनी की ओर से 2जी नेटवर्क वाला अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है. यह ऑफर सभी एयरसेल टू एयरसेल (लोकल और एसटीडी) और एयरसेल टु अदर नेटवर्क्स (लोकल और एसटीडी) के लिए वैध है.
एयरसेल के इस RC 249 ऑफर में एक और फायदा दिया जा रहा है. इस ऑफर के तहत एयरसेल के 4जी स्मार्टफोन यूजर्स को 1.5 जीबी 4जी डाटा अतिरिक्त उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका मतलब यह कि 4जी हैंडसेट यूजर्स को इससे ज्यादा फायदा होने वाला है.
टेलीकॉम कंपनियों को रिलायंस लाया 'जियो' या मरो की स्थिति में