बजट से पहले मोदी सरकार के लिए आयी राहतभरी खबर, GST कलेक्शन पहुंचा 1.11 लाख करोड़

बजट से पहले केंद्र की मोदी सरकार के लिए राहत भरी खबर यह है कि जनवरी में सरकार ने 1.11 लाख करोड़ का राजस्व अर्जित किया है. जीएसटी रोल आउट होने के बाद से यह उच्चतम मासिक संग्रह है. यह जीएसटी लगातार तीसरा महीना है जब सरकार ने एक लाख करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू प्राप्त किया है.
Budget 2020 से पहले जीएसटी संग्रह में सुधार सितंबर में संग्रह के बाद कर अनुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रशासनिक कदमों की एक श्रृंखला के मद्देनजर आया है, जो 91,916 करोड़ तक गिर गया है. नवंबर के बाद से बेहतर प्राप्तियों के साथ जीएसटी संग्रह अब तक इस वित्त वर्ष में औसतन 1.02 ट्रिलियन, 3.9% मासिक औसत संग्रह में सुधार हुआ है.
राजस्व विभाग ने जनवरी और फरवरी के लिए 1.15 ट्रिलियन और मार्च के लिए 1.25 ट्रिलियन के लिए लक्ष्य निर्धारित किया था. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जनवरी में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 20,944 करोड़ थी, जबकि राज्यों ने 28,224 करोड़ एकत्र किए. जनवरी में करदाताओं द्वारा मासिक आपूर्ति के लगभग 8.3 मिलियन रिटर्न दाखिल किए गए थे.
वित्त मंत्रालय के बयान में दिसंबर के संग्रह के आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि जिन राज्यों के पास कर आधार बहुत कम है, उन्होंने दिसंबर 2018 की तुलना में राजस्व संग्रह वृद्धि दर में पर्याप्त सुधार दिखाया है.
Budget 2020: इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि, 11 बजे पेश करेंगी बजट
First published: 1 February 2020, 10:48 IST