पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुई कटौती, इतने रुपये घटाए गए दाम

पेट्रोल-डीजल में पिछले कुछ दिनों से हो रही कटौती रविवार को भी जारी रही. सरकार ने आम इंसान को रविवार को भी महंगे पेट्रोल-डीजल की कीमतों से राहत दी. रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 21 पैसे की कटौती की गई है. वहींं डीजल के दाम 17 पैसे प्रति लीटर घटाए गए हैं. कटौती के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 78.78 रुपये में मिल रहा है. वहीं एक लीटर डीजल के दाम 73.36 रुपये हो गए हैं.
इसी के साथ मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की गई है. देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल के दाम 21 पैसे और डीजल की कीमतों में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. कटौती के बाद यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.28 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 76.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
बता दें कि शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की गई है. इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे और डीजल की कीमतों में 11 पैसे की कटौती की गई थी. वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 19और 12 पैसे की कटौती की गई थी.
ये भी पढ़ें- मोदी के इस फैसले से करोड़ों लोगों पर हुई खुशियों की बरसात, पीएम ने दी दिवाली पर सबसे बड़ी सौगात
First published: 4 November 2018, 9:41 IST