Petrol-Diesel Price: पेट्रोल की कीमत में लगातार 5वें दिन इजाफा, डीजल के दाम स्थिर

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल के दाम (Petrol Price) लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार (Monday) को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल की कीमत में इजाफा देखने को मिला. हालांकि आज भी डीजल की के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने एक बार फिर से पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 81.62 रुपये हो गई है. हालांकि डीजल की कीमतों (Diesel Price) में किसी तरह का बदलवान नहीं हुआ है.
बता दें कि बीते 9 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 1.19 रुपये का इजाफा हो चुका है. दिल्ली में डीजल के दाम 73.56 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 88.28 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीज़ल के दाम 80.11 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. वहीं कोलकाता में अब एक लीटर के लिए आपको 83.13 रुपये चुकाने होंगे. वहीं डीज़ल की कीमत 77.06 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर 84.64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. यहां डीजल के दाम 78.86 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
किसके हाथ में होगी कांग्रेस की कमान, CWC की बैठक में आज होगा फैसला
दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल के दाम बढ़कर 82.01 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीज़ल के दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. हरियाणा के गुरुग्राम में अब आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 79.79 रुपये चुकाने होंगे. वहीं डीज़ल के लिए ये कीमत 74.03 रुपये हो गए हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 81.91 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीज़ल के लिए आपको 73.77 रुपये चुकाने होंगे. बिहार की राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल के दाम बढ़कर 84.19 रुपये हो गए हैं और डीज़ल 78.72 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 88.80 रुपये चुकाने होंगे. वहीं डीज़ल के लिए ये दाम 82.62 रुपये प्रति लीटर हैं.
COVID19 Updates: दुनियाभर में अब तक 8.12 लाख लोगों की मौत, 2.35 करोड़ से ज्यादा संक्रमित
First published: 24 August 2020, 9:30 IST