Petrol-Diesel Price: पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, जानिए प्रमुख शहरों में आज 1 लीटर के दाम

Petrol-Diesel Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को भी पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 84.70 रुपये प्रति लीटरपर पहुंच गई है. पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में गुरुवार को 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. दिल्ली में डीजल आज 74.88 प्रति लीटर पर बिक रहा है. दिल्ली में नए साल में अब तक पेट्रोल की कीमतों में 99 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें आज की बढ़ोतरी भी शामिल है. 13 जनवरी को पेट्रोल 84.45 रुपये प्रति लीटर पर था. हालिया बढ़ोतरी से पहले 4 अक्टूबर 2018 को पेट्रोल की कीमतों 84 रुपये प्रति लीटर उच्च दर पर पहुंच गई थी.
जबकि डीजल की कीमतें 30 जुलाई 2020 को एक रिकॉर्ड उच्च स्तर 81.94 रुपये पर पहुंच गई थीं.तेल की कीमतों में बढ़ोतरी वैश्विक कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और कोरोना वायरस टीकों की पॉजिटिव खबर के कारण हुई है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत गुरुवार को 55.96 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही है. अप्रैल में यह 18.38 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गई थी. 2020-21 में भारत, जो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक है, ने पेट्रोल और डीजल पर 13 और 16 रुपये की बढ़ोतरी की.
प्रमुख शहरों में आज के दाम
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल 84.45 रुपये प्रति लीटर से 25 पैसे बढ़कर 84.70 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 74.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल के दाम 25 पैसे बढ़कर 91.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 26 पैसे बढ़कर 81.60 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं.
कोलकाता में पेट्रोल के भाव 23 पैसे बढ़कर 86.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 25 पैसे बढ़कर 78.47 रुपये प्रति लीटर हो गए. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 44 पैसे बढ़कर 87.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 24 पैसे बढ़कर 80.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 22 पैसे बढ़कर 87.56 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 42 पैसे बढ़कर 79.40 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.