पेट्रोल के दामों में एक दिन के ब्रेक के बाद फिर हुई कटौती, नहीं बदले डीजल के दाम

Petrol Diesel Price Today On 1 November: पेट्रोल डीजल के दामों में पिछले दो हफ़्तों से लगातार हो रही कटौती पर कल ब्रेक लग गया था. कल देश में पेट्रोल डीजल के दामों में कोई भी कटौती नहीं की गई. लेकिन आज एक बार फिर से देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दामों में कटौती की गई है. हालांकि डीजल के दामों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया. देश के चारों महानगरों में आज पेट्रोल के दामों में औसतन 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई.
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी गुरुवार को पेट्रोल के दामों में 18 पैसे की कटौती की गई जिसके बाद आज पेट्रोल के दाम 79.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं कोलकता और मुंबई में भी 18 पैसे की कटौती की गई है. जिसके बाद इन दोनों महानगरों में पेट्रोल ले दाम घटकर क्रमशः 79.37, 81.25 अौर 84.86 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल के दामों में 19 पैसे की कटौती हुई जिसके बाद चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर 82.46 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
Petrol & diesel prices in #Delhi today are Rs 79.37 per litre (decrease by Rs 0.18) and Rs 73.78 per litre, respectively. Petrol & diesel prices in #Mumbai today are Rs 84.86 per litre (decrease by Rs 0.16) and Rs 77.32 per litre,respectively. pic.twitter.com/0nbqXnqiSc
— ANI (@ANI) November 1, 2018
डीजल के दामों में आज भी नहीं हुआ कोई बदलाव
डीजल के दामों में आज देश में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कल भी देश में डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. वहीं मंगलवार को डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी.लेकिन आज मंगलवार वाले ही दाम लागू रहेंगे.आर्इअोसीएल के इस निर्णय के बाद नर्इ दिल्ली, कोलकाता, मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम क्रमशः 73.78, 75.63, 77.32 आैर 78 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
First published: 1 November 2018, 8:33 IST