पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, लगातार सातवें दिन बढ़े तेल के रेट

Petrol Diesel Price rises: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. आज लगातार सातवें दिन तेल की कीमत (Fuel Price) में इजाफा देखने को मिला. देशभर में आज पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 59 से 61 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ. वहीं डीजल के दाम (Diesel Price) 50 से 60 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए. राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल की कीमत में 59 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं डीजल के दाम 58 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए. इसी के साथ आज राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 75.16 रुपये और डीजल 73.39 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. शुक्रवार को यहां पेट्रोल की कीमत 74.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.81 रुपये प्रति लीटर था.
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में कीमत में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 82.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 72.03 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं कोलकाता (Kolkata) में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 77.05 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. कोलकाता में अब एक लीटर डीजल 69.23 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा चेन्नई (Chennai) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.99 रुपये हो गई है. यहां डीजल के दाम बढोतरी के बाद 71.64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
बता दें कि तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (PPAC) के आंकड़ों के मुताबिक, मई (May) में तेल की कुल खपत 1.465 करोड़ टन रही, जो अप्रैल (April) के मुकाबले 47.4 फीसदी ज्यादा है. लेकिन पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यह मांग 23.3 फीसदी कम है.
आईसीसी कार्यक्रम में बोले पीएम- LED से हर साल बच रहे हैं 19 हजार करोड़
Petrol and diesel prices at Rs 75.16/litre (increase by Rs 0.59) & Rs 73.39/litre (increase by Rs 0.58), respectively in Delhi.
— ANI (@ANI) June 13, 2020
पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) अब तेल कंपनियां (Oil Companies) रोजाना की समीक्षा के बाद करती है. इसलिए रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. वहीं तेल की नई कीमत रोजाना सुबह छह बजे लागू हो जाती है.
निजी कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, पूरी सैलरी नहीं देने पर कोई कार्रवाई नहीं होगी
First published: 13 June 2020, 10:12 IST