पेट्रोल के दामों में आज हुई कटौती, स्थिर रहे डीजल के दाम

Petrol Diesel Price Today on 8 February: पेट्रोल डीजल के दाम में बीते दो दिन की स्थिरता के बाद आज यानी 8 फरवरी शुक्रवार को मामूली कटौती दर्ज की गई है. आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार आज देश के मुख्य महानगरों में पेट्रोल के दाम में 06 पैसे की कटौती देखने को मिली है. वहीं आज डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कल यानी गुरुवार को डीजल के दाम में 5 पैसे की बढ़त देखने को मिली थी.
बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता के कारण आज पेट्रोल के दाम में ये राहत मिली है. वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति सुधरने से भी ये बदलाव देखी जा रहे हैं. क्रूड ऑल के दामों में अगर गिरावट हुई तो संभव है कि आगे भी पेट्रोल के दामों में कटौती देखने को मिले.
कितना सस्ता हुआ पेट्रोल
आज देश के मुख्य महानगरों में पेट्रोल की कीमत में औसतन 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई है. इसके बाद आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 70.38 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं कोलकाता, मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में भी पेट्रोल के दाम में 6 पैसे की कटौती हुई जिसके बाद आज इन शहरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 72.49, 76.02 आैर 73.05 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं
डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव
आज जहां पेट्रोल के दाम में कटौती देखने को मिली है वहीं डीजल के दामों को स्थिर रखा गया है. आज देश के मुख्य महानगरों में डीजल के दाम कल वाले ही लागू होंगे. आज बिना किसी बदलाव के राजधानी दिल्ली समेत कोलकाता, मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम क्रमशः 65.56, 67.34, 68.65 आैर 69.25 रुपए प्रति लीटर ही रहेंगे.