पेट्रोल 3.77 रुपये और डीजल 2.91 रुपये हुआ सस्ता

पेट्रोल और डीजल काफी सस्ता हो गया है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती की है. पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 3.77 रुपये और डीजल के दाम प्रति लीटर 2.91 रुपये घट गए हैं. नई कीमत आधी रात से लागू हो गई.
दिल्ली में अब पेट्रोल प्रति लीटर 67.37 रुपये, कोलकाता में 69.89 रुपये, चेन्नई में 70.66 रुपये और मुंबई में 73.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं दिल्ली में डीजल प्रति लीटर 56.12 रुपये, कोलकाता में 58.37 रुपये, चेन्नई में 59.58 रुपये और मुंबई में 61.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
#Petrol price cut by Rs 3.77 per litre and diesel by Rs 2.91 per litre from midnight tonight.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2017
सार्वजनिक तेल कंपनियों ने पेट्रोलियम प्रोडक्ट में शुक्रवार को कटौती का एलान किया. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का कहना है कि पेट्रोल के दाम में 3.77 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई है. इसमें राज्य लेवी शामिल नहीं है. यानी स्थानीय लेवी को शामिल करने पर कटौती ज्यादा होगी. डीजल के दाम में हुई कटौती में भी राज्य लेवी शामिल नहीं है. इससे पहले 16 जनवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ था.
First published: 1 April 2017, 10:29 IST