आज भी बढ़ा दिए गए पेट्रोल-डीजल के दाम, आपको चुकाने होंगे इतने रुपये

देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. चार जुलार्इ के बाद से पेट्रोल आैर डीजल के दामों में लगातार वृद्घि हो रही है. सिर्फ 11 जुलार्इ का ही दिन एेसा रहा जब पेट्रोल-डीजल के दामों को स्थिर रखा गया था.
अब आज फिर यानी 12 जुलार्इ को दोनों के दामों में बढ़ोतरी कर दी गर्इ है. जहां अब तक एक हफ्ते में पेट्रोल के दामों में एक रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है. वहीं दूसरी आेर डीजल की कीमतों में वृद्घि एक रुपए प्रति लीटर के आसपास पहुंच चुकी है.
पढ़ें- अडानी, इंडियन आयल और गेल समेत 400 ने लगाई सिटी गैस लाइसेंस के लिए बोली
12 जुलार्इ 2018 को देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दामों में 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के लिए अापको 76.59 रुपए प्रति लीटर चुकाने होंगे. वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 79.26 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं. बात मुंबर्इ की करें तो पेट्रोल के लिए आपको 83.97 रुपए प्रति लीटर देने होंगे. वहीं चेन्नर्इ में सबसे 79.49 रुपए प्रति लीटर कीमत देनी होगी.
वहीं डीजल में देश के सभी महानगरों में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गर्इ है. दिल्ली में आपको डीजल के लिए 68.30 रुपए प्रति लीटर चुकाने होंगे. वहीं कोलकाता में आपको 70.85 रुपए प्रति लीटर कीमत देनी होगी. मुंबर्इ में आपको डीजल के लिए 72.47 रुपए प्रति लीटर देने होंगे. वहीं चेन्नर्इ में डीजल के लिए आपको 72.10 रुपए प्रति लीटर की चुकानी होगी.