Petrol Price Today : लगातार 5वें दिन पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, जानिए अपने शहर के दाम

Petrol Price Today : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में (Petrol Diesel Price) में आज लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर से बढ़ा दी हैं. पेट्रोल की कीमत में 5 से 6 पैसे और डीजल के दाम में 16 से 17 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 6 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा हो गया है.
कहां, कितने हैं दाम
दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल लगातार पांचवें दिन महंगा हुआ. दिल्ली में पेट्रोल के दाम आज 81.53 रुपये से बढ़कर 81.59 रुपये प्रति लीटर हो गए. जबकि डीजल के दाम 71.25 रुपये से बढ़कर 71.41 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 6 पैसे बढ़कर 88.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 17 पैसे बढ़कर 77.90 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं.
कोलकाता में आज पेट्रोल के भाव से 5 पैसे बढ़कर 83.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 16 पैसे बढ़कर 74.98 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 5 पैसे बढ़कर 84.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 16 पैसे बढ़कर 76.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. आखिरी बार 22 सितंबर को पेट्रोल -डीजल में 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई थी.
पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट किये जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का आप SMS के जरिए भी पता कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Gold Price Today : सोने की कीमतों में आयी गिरावट, जानिए दिल्ली, पटना और लखनऊ में 22 कैरेट के दाम