पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में लगाएं मात्र 1000 रुपये, हो जाएगी पैसों की बौछार, मिलेंगे 72500

Post Office Offers: अगर आप भी थोड़ा पैसा जमा कर ज्यादा बचत करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ये शानदार स्कीम आपके बहुत काम की है. इस स्कीम मेंं 1,000 रुपए जमा करने पर आपको 72,505 रुपए मिलेंगे. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आ पको बैंकों से ज्यादा ब्याज मिलता है.
अपना खाता खुलवाने से आपको 7.3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. अगर आप रोज के 33 रुपए या फिर महीने के मात्र 1,000 रुपए जमा करते हैं तो आपको 72,000 रुपए से अधिक की राशि रिटर्न के तौर पर मिलेगी.

कैसे खुलेगा खाता और क्या है इसकी पूरी प्रक्रिया
पोस्ट ऑफिस का यह खाता आप देश के किसी भी शाखा में खुलवा सकते हैं. आप चाहें तो एक से अधिक खाता भी खुलवा सकते हैं. दो लोग मिलकर भी खाते को चला सकते हैं.
33 रुपए की बचत बनाएगी मालामाल
पोस्ट ऑफिस की यह रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम है. इसमें आप हर रोज 33 रुपए या फिर महीने में 1,000 रुपए जमा कर सकते हैं. इस तरह 7.3 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से जोड़े तो 5 साल में आपकी रकम 72505 रुपए हो जाएगी. इस दौरान आपका प्रिंसिपल अमाउंट करीब 60 हजार रुपए होगा.

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको तय तिथि पर हर महीने पैसा जमा कराना होगा. एक से पंद्रह तारीख तक आप पैसा जमा कर सकते हैं. यदि आपने 1 तारीख को खाता खुलवाया है तो आप महीने की 15 तारीख तक इसमें पैसे जमा कर सकते हैं. जबकि 16 तरीख को खुले खाते में पैसे जमा करने का आखिरी मौका महीने की अंतिम तारीख तक होगा.
ये है 72,000 रुपए बनाने का फॉर्मूला
यदि आपने 1,000 रुपए महीने के हिसाब से जमा किया तो आपने एक साल में 12,000 रुपए जमा कर दिए. इस तरह 7.3 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से एक साल में आपको 12,482 का रिटर्न मिला. पांच साल तक पैसा जमा करने के बाद आपको इस हिसाब से 72,505 रुपए का रिटर्न मिलेगा.
बिना KYC के SBI में ऐसे खोलें जीरो बैलेंस खाता, मिलेंगे ये लाभ
CAA प्रोटेस्ट: Railway ने रद्द की 339 ट्रेनें, इस नंबर पर फोन कर जानें आपकी गाड़ी चलेगी या नहीं
First published: 23 December 2019, 10:10 IST