रेलवे कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 78 दिनों का मिलेगा बोनस

त्योहारी सीजन में हर साल की तरह इस साल भी रेलवे कर्चारियों को मोदी सरकार ने बोनस देने की तैयारी कर ली है. केंद्रीय मंत्रिमडल ने रेल कर्मचारियों के लिए उत्पादकता से जुड़े बोनस को मंजूरी प्रदान कर दी. इसके तहत सभी पात्र राजपत्रित रेल कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़ा बोनस (PLB) मिलेगा.
सरकार के इस निर्णय से लगभग 11.91 लाख रेल कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए सभी पात्र अराजपत्रित रेल कर्मचारियों (RPF/RPSFकर्मियों को छोड़कर) को 78 दिन के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़ा बोनस (PLB) के भुगतान को मंजूरी दी गई.

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, रेल कर्मचारियों के 78 दिनों के पीएलबी भुगतान पर 2044.31 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पात्र अराजपत्रित रेल कर्मचारियों को पीएलबी भुगतान के लिए वेतन गणना सीमा 7000 रुपये प्रति माह निर्धारित है. 78 दिनों के लिए प्रत्येक पात्र रेल कर्मचारी को 17,951 रुपये का अधिकतम भुगतान किया जाएगा.
बता दें कि रेलवे का उत्पादकता से जुड़ा बोनस पूरे देश के सभी अराजपत्रित रेल कर्मचारी (RPF/RPSFकर्मियों को छोड़कर) को कवर करता है. पात्र रेल कर्मचारियों को पीएलबी का भुगतान प्रत्येक वर्ष दशहरा/पूजा अवकाशों से पहले किया जाता है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी : ईरान से सप्लाई हुई बंद तो भारतीय तेल कंपनियों को 40 लाख बैरल अतिरिक्त तेल देगा ये देश
First published: 10 October 2018, 16:12 IST