RBI ने 2000 के नोट छापने पर लगाया ब्रेक, होगी कैश की किल्लत

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने 2000 के नोटों की प्रिंटिंग बंद कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में आरबीआई 2000 के नए नोट बाज़ार में लाने के पक्ष में नहीं है, नोटबंदी की तरह 2000 के नए नोट न छपने पर लोगों को कैश न मिलने की आशंका जताई जा रही है.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक बताया गया है कि 90 प्रतिशत नोट जिनकी छपाई हो रही है वह 500 रुपयों के नोट हैं और 500 रुपये के 14 अरब नए नोटों की छपाई हो चुकी है. 2,000 रुपये के 3.7 अरब नोट छापे जा चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई ने 5 महीने पहले ही इन नोटों की छपाई बंद कर दी थी. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस नोट को लॉन्च करने के बाद सिर्फ 4 महीने तक छापा था, जब बाजार में तेजी से इन नोटों का सर्कुलेशन बढ़ने लगा तो रिजर्व बैंक ने इसकी छपाई बंद कर दी.
आरबीआई ने अपने मैसूर प्रेस में 200 रुपये के नोटों की छपाई शुरू कर दी है. शुरुआत में ऐसे लगभग 1 अरब नोट जारी किये जाएंगे. इन नोटों की छपाई जून में शुरू हुई और इनके अगले महीने से जारी किए जाने की संभावना है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी और उसी के बाद 2000 रुपये के नोट को बाजार में उतारा गया था.