RCom का धमाका, 148 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा 70 GB डेटा

रिलायंस जियो के बाद लगभग सभी टेलीकॉं कपंनियां अपने उपभोक्ताओं के लिए धमाकेदार ऑफर ला रही है. अब इस लड़ाई में रिलायंस कम्यूनिकेशन भी बाजार में नया धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. रिलायंस कम्यूनिकेशन ने ने ग्राहकों के ज्यादा डेटा देने क्अ लिए अपने टैरिफ में बदलाव करने की घोषणा की है.
टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस कम्यूनिकेशन के 148 रुपये के पहले रिचार्ज पर 70GB डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 70 दिनों की होगी. यानी 70 दिनों तक हर दिन यूजर्स को 1GB डेटा मिलेगा.
इस प्लान के अलावा भीं कंपनी ने कुछ और शानदार प्लान पेश किए हैं. 54 रुपये के रिचार्ज में 28 दिनों तक हर दिन 1GB 4G डेटा दिया जाएगा. इस टैरिफ में रिलायंस से रिलायंस कॉलिंग 10 पैसे प्रति मिनट है जबकि एसटीडी कॉलिंग 25 पैसे प्रति मिनट है. हालांकि 61 रुपये वाले प्लान के साथ भी 1GB हर दिन डेटा मिलेगा, लेकिन कॉलिंग टैरिफ में बदलाव किया गया है.
लेकिन वो ही उपभोक्ता इस टैरिफ का फायदा उठा सकते हैं जो पहली बार सिम लेने पर ये रिचार्ज करवाएंगे. ये ऑफर्स फिलहाल के लिए सिर्फ आन्ध्र प्रेदश और तेलंगाना सर्कल के लिए ही हैं.
हाल ही में रिलायंस कम्यूनिकेशन और एयरसेल के शेयरहोल्डर्स ने दोनों मोबाइल कंपनियों के मर्जर के लिए मंजूरी दे दी है. मर्जर के बाद ये रेवेन्यू और सब्सक्राइबर के मामले में ये भारत की चौथी बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी.