कई नए प्लान के साथ आज से शुरू हो गया Reliance Jio Prime

रिलायंस जियो ने अपने वादे के मुताबिक आज यानी 1 मार्च 2017 से अपनी पेड सर्विस जियो प्राइम मेंबरशिप की शुरुआत कर दी. हालांकि पिछले माह की गई घोषणा से अलग रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप के अंतर्गत यूजर्स को केवल 303 रुपये का एक टैरिफ प्लान नहीं बल्कि कुल 7 प्लान दिए जा रहे हैं.
रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए जियो के मौजूदा या नए ग्राहक आगामी 31 मार्च 2017 तक 99 रुपये देकर इससे जुड़ सकते हैं. जियो की आधिकारिक वेबसाइट जियो डॉट कॉम के मुताबिक कंपनी ने कुल 7 प्लान पेश किए हैं. इनमें 149 रुपये से लेकर 9,999 रुपये तक के प्लान शामिल हैं.
अगर बात करें 149 रुपये प्रतिमाह प्लान की तो इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा 2GB 4G डाटा (बिना किसी दैनिक सीमा के) मिलेगा. यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध है.
इसके अलावा जियो का दूसरा और घोषित प्लान 303 रुपये का है जिसमें असीमित लोकल-एसटीडी-रोमिंग कॉल्स के अलावा एक माह के लिए असीमित डाटा मिलेगा. इनमें 28GB डाटा मिलेगा, जिसके लिए प्रतिदिन की 1GB की लिमिट रखी गई है.
वहीं, जियो का तीसरा प्लान 499 रुपये का है जिसमें असीमित कॉल्स के अलावा एक माह के लिए 56GB 4G डाटा मिलेगा और इसमें प्रतिदिन 2GB डाटा इस्तेमाल की सीमा होगी.
इसके अलावा रिलायंस जियो का चौथा प्लान 999 रुपये का है जो 60 दिन की वैधता और 60GB डाटा लिमिट के साथ आता है.

पांचवे प्लान में यूजर्स को 1,999 रुपये में 90 दिनों के लिए बिना किसी डेली लिमिट के 125GB डाटा, 4,999 रुपये में 180 दिनों के लिए 350GB डाटा और 9,999 रुपये में 360 दिनों के लिए 750GB डाटा दिया जाएगा. 999 रुपये से ज्यादा वाले जियो के यह सभी प्लान बिना किसी दैनिक सीमा वाले होंगे.
गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने पिछले सप्ताह Jio Prime Subscription Plan पेश किया था, जिसके जरिये जियो के मौजूदा 10 करोड़ ग्राहक आगामी 1 अप्रैल से इन सेवाओं का इस्तेमाल जारी रख सकेंगे.
इसके लिए रिलायंस जियो ग्राहकों को 1 मार्च से लेकर 31 मार्च 2017 तक एक बार 99 रुपये देकर यह सदस्यता लेनी होगी और उसके बाद प्रतिमाह इसकी सेवाएं इस्तेमाल करने के लिए 303 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा. इसके जरिये जियो यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग, टेक्स्ट मैसेज, रोमिंग, जियो ऐप्स समेत हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की अन्य सभी मौजूदा सुविधाएं मिलती रहेंगी.
बता दें कि 31 मार्च 2017 के बाद जिन लोगों ने जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं लिया होगा, वे 303 रुपये प्रतिमाह के शुल्क में जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर जैसी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. 1 अप्रैल 2017 से ऐसे सभी लोगों का जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर खत्म हो जाएगा और उन्हें जियो के सितंबर में पेश किए गए प्रीपेड-पोस्ट पेड प्लान चुनने होंगे.
First published: 1 March 2017, 12:52 IST