आ रही है रेनो की नई क्विड, कीमत मात्र ढाई लाख से शुरू

मशहूर फ्रेंच कार कंपनी रेनो क्विड की सफलता के बाद इसका नया एडिशन जल्द लांच करने जा रही है. सबसे ख़ास बात यह है कि इस बार कार की एक्स-शोरूम कीमत कीमत दिल्ली में 2.66 लाख रुपए रखी गई है. रेनो क्विड के इस नए एडिशन में तीन वैरिएंट के साथ 0.8 लीटर (मैनुअल), 1.0 लीटर (मैनुअल) और 1.0 लीटर (ऑटोमैटिक) रखी गई है.
इस बार 1 लीटर वाले मॉडल्स की कीमत 3.57 लाख रुपए और 3.87 लाख रुपए रखी गई है. इस नए एडिशन में रेड, व्हाइट, सिल्वर, ब्रोंज और ग्रे कलर के विकल्प दिए गए हैं.

क्विड के इस नए एडिशन में रिवर्स पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। साथ साथ कार में 799 सीसी तीन सिलिंडर पेट्रोल और 999 सीसी तीन सिलिंडर पेट्रोल इंजन रखा गया है.
799 सीसी इंजन 53 बीएचपी की पावर और 72 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 999 सीसी इंजन 67 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
इससे पहले रेनो ने भारत में अपने मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने के फैसला किया था. रेनो क्विड, रेनो डस्टर और रेनो लॉजी की कीमतें जनवरी 2018 से ज्यादा हो जाएंगी. ऐसे में अगर आप रेनो की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो दिसंबर में खरीदना समझदारी भरा फैसला होगा.
First published: 7 January 2018, 11:43 IST