अगर आपने भी घर में रखा है 2000 रुपये का नोट, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है

2000 Rupee Note: अगर आपके पास भी 2000 रुपये की नोट है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. एक रिपोर्ट मेें दावा किया गया है कि सरकार 2000 रुपये के नोट बंद करने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, एक सरकारी बैंक ने अपने कर्मचारियों को लिखित आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि वे अपने ग्राहकों को 2,000 रुपये के नोट न दें.
बैंक ने अपने कर्मचारियों को यह भी आदेश जारी किया है कि 2000 के नोटों को एटीएम में भी न डाला जाए. इस सरकारी बैंक ने अपने अधिकारियों को एटीएम में 500 के अलावा 200 और 100 रुपये के ही नोट डालने का आदेश जारी किया है. यह रिपोर्ट निजी वेबसाइट बिजनस इनसाइडर ने बैंक के एक अधिकारी के हवाले से यह बात के दावे पर कही है.

वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ने ईमेल के जरिए अपने कर्मियों को आदेश दिया है कि वे पैसे निकालने आए अपने ग्राहकों को 2000 की बजाय अन्य नोट दें. इस मेल में यह भी कहा गया है कि एटीएम में भी 2000 की बजाय 500, 200 और 100 के नोट भरे जाएं.
हालांकि, अगर आपके पास 2000 की नोट है तो आपको चिंता की कोई बात नहीं है. बैंक के आदेश आदेश में कहा गया है कि ग्राहकों से 2000 के नोट को स्वीकार करने को कहा गया है. ईमेल में यह भी कहा गया है इस संबंध में जल्द ही औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, सभी मैनेजरों से कहा गया है कि अगली सुबह से लेनदेन में यह लागू हो जाना चाहिए.

रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने यह आदेश इसलिए जारी किया है क्योंकि इन दिनों नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2000 के नकली नोटों की बाढ़ आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, जितने नकली नोट बरामद किए गए हैं उनमें 56 फीसदी हिस्सा 2000 रुपये के नोटों का है. इसलिए बैंक ने 100 रुपये के नोटोंं का ज्यादा से ज्यादा लेनदेन करने का आदेश दिया है.
LIC की बहुत ही जबरदस्त स्कीम, 27 रुपये रोजाना करें निवेश, मिलेगा एकमुश्त 10.62 लाख
फूल बेचने वाले की पत्नी के खाते में आ गए 30 करोड़, हो रही है जांच
First published: 7 February 2020, 19:10 IST