SBI ने FD की ब्याज दरों में इजाफा कर ग्राहकों को दिया होली का तोहफा

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने होली के मौके पर अपने ग्राहको को एक खास तोहफा दिया है. इस बैंक ने अब आपके लिए पैसे बचाना काफी फायदेमंद कर दिया है. ये फायदा एसबीआई ने फिक्स्ड डिपोजिट्स की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी करके दिया है. एसबीआई ने अलग-अलग मैच्योरिटी की 9 एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है.
ये भी पढ़ें- INX मनी लॉन्ड्रिंग केस: CBI रिमांड पर कार्ति चिदंबरम, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
बता दें कि यह बढ़ोत्तरी 0.10 फीसदी से लेकर 0.50 फीसदी तक की गई है. यह ब्याज दरें 1 करोड़ रुपये से कम वाले FD के लिए बढ़ाई गई हैं. SBI ने ये नई ब्याज दरें बुधवार से लागू कर दी हैं.
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा सबसे अधिक फायदा
सीनियर सिटीजन को अब 7 से 45 दिन के डिपॉजिट पर 5.25 प्रतिशत के बदले 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसी तरह, 180 दिन से 210 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर 6.85 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. जो पहले 6.75 प्रतिशत था. सीनियर सिटीजन को 2 से 3 साल, 3 से 5 साल और 5 से 10 साल की FD पर 6.5 फीसदी के बदले अब 7 फीसदी ब्याज दिया जाएगा.
नई ब्याज दरों में क्या हुआ बदलाव
SBI ने 7 से लेकर 45 दिन की जमा पर ब्याज दर 5.25 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दिया है. वहीं, 180 से 210 दिन की अवधि की जमा पर ब्याज 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.35 कर दिया है. 211 दिन से लेकर एक साल से कम अवधि पर अब 6.25 फीसदी की बजाय 6.40 फीसदी ब्याज मिलेगा. एक साल की अवधि के डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.25 से बढ़कर 6.40 फीसदी कर दिया गया है.

ब्याज दर में कितना किया गया बदलाव
SBIने एक साल से ज्यादा और 455 दिन के डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.40 फीसदी कर दिया है. बैंक ने 456 से 2 साल से कम की अवधि के लिए ब्याज दर 6.25 की जगह 6.40 कर दिया है. 2 साल से 3 साल से कम के जमा पर ब्याज 6 फीसद से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया है. एसबीआई ने 3 साल और 5 साल से कम की अवधि के लिए 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी और 5 साल से बढ़ाकर 10 साल की अवधि के डिपॉजिट पर ब्याज दर 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया है.
First published: 1 March 2018, 13:42 IST