शुरुआती कारोबार में निफ्टी में 11 और सेंसेक्स में 9 महीने की सबसे बड़ी तेजी

सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत के साथ तेजी देखी गई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 11 महीनों का सर्वोच्च स्तर छूते हुए 8,438 का स्तर पार कर लिया. इसके अलावा सेंसेक्स ने भी इस साल रिकॉर्ड तेजी बनाई है.
अक्टूबर 2015 के बाद से यह पहली बार था, जब सेंसेक्स ने 450 अंकों की तेजी के साथ 27,500 का स्तर छुआ. माना जा रहा है कि ऐसा मुख्य रूप से एशियाई रुझान में तेजी के बीच लिवाली बढ़ने के कारण हुआ.
वहीं सुबह 10 बजकर 9 मिनट पर सेंसेक्स में 473 अंकों का उछाल देखा गया. मजबूत जॉब डाटा के चलते अमेरिकी बाजारों में तेजी पर कारोबार होना शुरू हुआ, जिसका असर अन्य वैश्विक बाजारों पर भी पड़ा.
जापान के सूचकांक निक्केई के साथ ही एशियाई बाजारों का रुझान मजबूत रहा. बम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 464.09 अंक या 1.71 प्रतिशत चढ़कर 27,590.9 पर पहुंच गया.सेंसेक्स ने यह स्तर 26 अक्तूबर को छुआ था. पूंजीगत उत्पाद, बैंकिंग, धातु और रियल्टी शेयरों के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों के सूचकांक 1.78 प्रतिशत तक चढ़े.
सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले सत्र में 74.59 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ था. आज दोपहर सवा बारह बजे के बाद सेंसेक्स 474 अंकों की तेजी के साथ 27,600 (1.75 फीसदी इजाफा) के आंकड़े को पार कर गया.
जबकि एनएसई का संवेदी सूचकांक निफ्टी 137 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 8,460 (1.65 फीसदी इजाफा) के आंकड़े को पार कर गया.