एविएशन सेक्टर की सबसे बड़ी डील, बोइंग से 205 विमान खरीदेगा स्पाइसजेट

सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने बोइंग को 205 जेट विमानों का ऑर्डर दिया है. यह सौदा 1.5 लाख करोड़ रूपए का है जो भारतीय विमानन इतिहास का सबसे बड़ा सौदा है. इसके तहत बोइंग के बी-737-8 मैक्स विमानों की आपूर्ति की जाएगी.
इस सौदे की घोषणा करते हुए स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि कुल 205 विमानों का मूल्य 22 बिलियन डॉलर (150,000) करोड़ रुपये है. 205 विमानों में से 155 विमान बोइंग 737 के हैं जबकि 8 मैक्स के हैं. ये नए विमान 2018 से आने शुरू हो जाएगा और 2024 तक यह सौदा पूरा हो जाएगा.”
सिंह ने कहा, ‘यह भारतीय विमानन क्षेत्र में हुए बड़े सौदों में से एक है. स्पाइसजेट के लिये यह बड़ा सौदा है. भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा विमानन बाजार है.’ फिलहाल एयरलाइन के बेड़े में 47 जहाज शामिल हैं. इनमें से 29 बोइंग-737 और 18 बॉम्बार्डियर क्यू-400 विमान शामिल हैं.
बोइंग कंपनी के उपाध्यक्ष रे कार्नर ने कहा, ‘हम 205 विमानों तक की प्रतिबद्धता के लिये स्पाइसजेट के साथ एक दशक लंबी व्यावसायिक भागीदारी करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं.’