GST का कमाल: भारत में 1 करोड़ रुपये तक कम होगी सुपर कारों की क़ीमत

देश में एक जुलाई से GST लागू होने के बाद से लग्जरी कारों की कीमत में कटौती देखी गई थी. GST आने के पहले मुंबई में रह रहे फ्यूचर सुपरकार, लग्जरी कार और SUV के मालिकों को बड़ी मात्रा में रोड टैक्स का भुगतान करना होता था.
जीएसटी लागू होने के बाद अब उन्हें नहीं करना होगा. जीएसटी में सरकार ने रोड टैक्स की कैपिंग 20 लाख रुपये तक कर दी है. नए GST प्राइस और अपडेटेड रोड टैक्स स्ट्रक्चर से सुपर कारें सस्ती हो जाएंगी. बाहर के राज्य के रजिस्टर्ड स्पोर्ट्सकार और लग्जरी कारों की समस्या भी समाप्त हो जाएगी.
जीएसटी आने के बाद सुपरकार मेकर lamborghini (लम्बोर्गिनी) ने कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है. यानी अब ग्राहक Aventador S की खरीदी पर 1.02 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बचा सकते हैं. हालांकि इसमें 3 फीसदी तक बढ़े हुए इंश्योरेंस कास्ट नहीं जोड़ा गया है.
इसके बाद उम्मीद है कि, स्पोर्ट्सकार निर्माता जैसे Aston Martin, Ferrari, Rolls-Royce, Bentley और साथ ही पोर्स (porshe) भी जल्द ही कीमतों में कटौती की घोषणा कर सकती है.