सब्सिडी वाला सिलेंडर फिर हुआ महंगा, केरोसिन के दाम भी बढ़े

सरकारी तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर और केरोसिन की कीमतें बढ़ा दी है. सोमवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने इसकी घोषणा की. रियायती घरेलू गैस (एलपीजी) की कीमत में दो रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है जबकि केरोसिन की कीमत में भी 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. सरकार का लक्ष्य हर महीने 25 पैसा प्रति लीटर की दर से बढ़ाते हुए केरोसिन से रियायत खत्म करना है.
सरकारी कंपनियों द्वारा की गई बढोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रियायती गैस सिलेंडर की कीमत 1.87 रुपये बढ़कर 442.77 रुपये हो गई. इस बढ़ोतरी के बाद घरेलू गैस की कीमतें देश की विभिन्न जगहों पर स्थानीय करों के अनुसार बढ़ी हैं.
हालांकि साल में 12 सिलेंडर की खपत के बाद उपभोक्ता बिना रियायती दर पर जो घरेलू गैस का सिलेंडर लेता है, उसकी कीमत 92 रुपये घटा दी गई है. नई कीमतें सोमवार से लागू हो गई हैं. इससे पहले सरकारी कंपनियों ने एक अप्रैल को गैर रियायती सिलेंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की थी.