Jio से मुकाबलाः केवल 319 रुपये में रोजाना 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

एक ओर आज यानी 31 मार्च से Reliance Jio के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का समापन हो रहा है और दूसरी ओर अन्य टेलीकॉम कंपनियां अपने नए ऑफर लाकर ग्राहकों को लुभाने में लगी हुई हैं. अब सार्वजनिक क्षेत्र के टेलीकॉम ऑपरेटर MTNL ने 319 रुपये के एक शानदार प्लान की घोषणा की है.
MTNL के इस नए प्लान की कीमत 319 रुपये है और इसमें यूजर्स को रोजाना 2GB 3G डाटा मिलेगा. इसके अलावा कंपनी अपने नेटवर्क यानी MTNL to MTNL पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दे रही है.
यह फायदा यहीं खत्म नहीं होता और MTNL दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए यूजर्स को 25 मिनट मुफ्त कॉल्स भी दे रही है. 25 मिनट कॉलिंग के बाद यूजर्स को 25 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा. 28 दिन की वैधता वाला यह प्रीपेड प्लान 1 अप्रैल 2017 से शुरू होगा.
MTNL के मुताबिक, "कंपनी की 31वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह सौगात दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों को दी जा रही है." MTNL ने फिलहाल यह प्लान 90 दिनों के लिए जारी किया है.
गौरतलब है कि संसदीय समिति द्वारा कुछ वक्त पहले सुझाव दिया गया था कि सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL और MTNL में विलय हो जाए. समिति का मानना था कि लंबे वक्त तक सफलता के लिए यह विलय एक अच्छा प्रस्ताव साबित हो सकता है. अगर यह विलय होता है तो MTNL का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और केवल BSNL ही बचेगी.
First published: 31 March 2017, 12:49 IST