TRAI ने लॉन्च किया टैरिफ पोर्टल, यहां मिलेगी सभी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान की जानकारी
न्यूज एजेंसी
| Updated on: 17 April 2018, 11:29 IST

ग्राहकों को अलग-अलग दूरसंचार सेवा प्रदाता (TSP) और विभिन्न लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्रों के टैरिफ की एक ही जगह पर जानकारी देने के लिए TRAI ने एक पोर्टल लांच किया है. आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई.
विनियामक ने कहा, "ट्राई की वेबसाइट पर विभिन्न टैरिफ प्लान्स और अन्य टैरिफ उपकरण समूह की जानकारी डाउनलोड किए जानेवाले फार्मेट में दी जाती है, जो आसानी से उपलब्ध है. इस प्लेटफार्म से न सिर्फ ग्राहकों को फायदा होगा, बल्कि अन्य हितधारक भी तुलनात्मक विश्लेलषण करने में सक्षम होंगे."इस पोर्टल पर ग्राहक अपना फीडबैक भी दे सकेंगे.
ये भी पढ़ें-रिलायंस JIO का नया धमाका, जल्द लॉन्च हो सकता है 4G सिम वाला लैपटॉप