बजट 2017 में महिलाआें के विकास और सशक्तिकरण पर जोर

बजट 2017 से यह उम्मीद की जा रही थी कि महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार कुछ न कुछ जरूर करेगी. पर इस मामले में यूनियन बजट 2017 में कोर्इ खास एेलान नहीं किया गया है. जानिये महिलाओं के खाते में क्या-क्या आया...
1. महिलाओं को सस्ता लोन देने के लिए नेशनल हाउसिंग बैंक को 20,000 करोड़ की राशि दी जाएगी. सस्ते घर उपलब्ध कराए जाएंगे.
2. महिलाओं के कौशल विकास के लिए 1.84 लाख करोड़ रुपये का किया गया आवंटन
3. महिला सशक्तिकरण महिला शक्ति केंद्रों का उद्देश्य होगा. ग्रामीण स्तर पर होगा महिला शक्ति केंद्रो का सेट अप. महिला सशक्तिकरण के लिए आवंटित हुए 500 करोड़ रुपये.
4. प्रेग्नेंट महिलाओं के खाते में 6000 रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे.
5. ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के लिए आवंटित बजट को 42 फीसदी से बढ़ाकर 60 फीसदी कर दिया गया है.
6. महिला और बाल विकास के लिए सरकार ने बढ़ाया आवंटन. 1.56 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.84 लाख करोड़ रुपये हुए आबंटित.
उल्लेखनीय है कि यह पहली बार है जब बजट 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है. इससे पहले बजट 28 या 29 फरवरी को पेश होता था.यह अरुण जेटली का भी यह चौथा बजट है. साथ ही 92 साल में पहली बार रेल बजट अलग से पेश नहीं हो रहा है. इस बार रेल बजट आम बजट का ही हिस्सा है.