Jio-Airtel को Vodafone की कड़ी टक्कर, '999 रुपये' प्रभावी कीमत में 4G स्मार्टफोन लॉन्च

कॉल, रोमिंग और डाटा में प्राइसवार छेड़ने के बाद अब Reliance Jio ने एंट्री लेवल 4G फोन सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा चालू कर दी है. Jio Phone और Airtel-Karbonn, BSNL-Micromax के सस्ते 4G फोन के बाद अब Vodafone ने Micromax के साथ मिलकर 999 रुपये की प्रभावी कीमत में 4G स्मार्टफोन पेश किया है.
Vodafone के मुताबिक यह फोन नवंबर से बाजार में उपलब्ध करा दिए जाएंगे. Vodafone ने इसके लिए Micromax से करार किया है और वो Bharat-2 Ultra फोन के साथ अपना ऑफर दे रहा है.
BSNL-Micromax ने पेश किया सबसे सस्ते प्लान वाला Bharat-1 4G फोन
इस करार के अंतर्गत Vodafone के मौजूदा या नए यूजर्स Bharat-2 Ultra 4G स्मार्टफोन को 2,899 की कीमत में खरीद सकते हैं. इसके बाद ग्राहक को अगले तीन साल (36 माह) तक 150 रुपये प्रतिमाह से रिचार्ज कराना होगा.
Vodafone का कहना है कि जरूरी नहीं है कि ग्राहक केवल एक बार में ही 150 रुपये का महीने में रिचार्ज कराएं, वे 150 रुपये की कुल कीमत का कई बार रिचार्ज करा सकते हैं. मसलन एक बार 10 का, एक बार 50 का, एक बार 60 का और एक बार 40 का. यानी एक माह में रिचार्ज की कुल कीमत कम से कम 150 रुपये हो.
मुस्कुराइए अगर नहीं खरीदा है Jio Phone, Airtel लाया इससे भी सस्ता 4G स्मार्टफोन
इसके बाद कंपनी 18 माह (डेढ़ वर्ष) बाद 900 रुपये का कैशबैक देगी और अगले 18 महीने बाद 1,000 रुपये का कैशबैक देगी. यूजर्स को यह कैशबैक Vodafone M-Pesa वॉलेट में मिलेगा, जिसे डिजिटल ट्रांजैक्शन करने या फिर कैश विड्रॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
स्पेशिफिकेशंस
Bharat-2 Ultra में 4 इंच का WVGA डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वॉडकोर स्प्रेडट्रम SC9832 प्रोसेसर लगा हुआ है. 512MB रैम वाले इस फोन में 4GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Reliance JioPhone की असली कीमत है 2,500 रुपये
फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा लगा हुआ है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है. फोन के कैमरा में सीन डिटेक्शन, फ्रेम मोड और बर्स्ट शॉट का भी विकल्प दिया गया है.
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस इस फोन में 1,300mAh की बैटरी दी गई है. फोन में यूएसबी 2.0, 3.5mm ऑडियो जैक, वाईफाई जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी दिए गए हैं.
First published: 24 October 2017, 13:46 IST