150 सीसी की बाइक्स की बिक्री में क्यों आ रही है बड़ी गिरावट

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में जनवरी तक 125 सीसी से 150 सीसी की बाइक्स की बिक्री में 18.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस पर पुणे स्थित ऑटोमेकर निर्माता बजाज ऑटो लिमिटेड के पल्सर मॉडल का वर्चस्व है, जिसकी 10 महीनों में 920,567 यूनिट बिक्री हुई थी. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में यह 1.09 मिलियन यूनिट थी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरों में महिआओं द्वारा बड़ी संख्या में स्कूटर खरीदे जा रहे हैं. जिससे इस सेगमेंट की बिक्री में जोरदार गिरावट आयी है. इस अवधि के दौरान कुल स्कूटर बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 17.3% बढ़ोतरी हुई है जो 56,41,243 इकाइयों तक पहुंच गई है.
जबकि आयशर मोटर लिमिटेड की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों के प्रीमियम सेगमेंट में 1.52 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो पिछले साल के मुकाबले 1.18 मिलियन यूनिट से 27.9% ज्यादा है. होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया लिमिटेड (एचएमएसआई) की बढ़ोतरी में वृद्धि दर्ज की गई है.
वहीं बजाज, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड और यामाहा मोटर प्राइवेट की बिक्री में 32.1% की गिरावट आयी है. होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने 194,434 वाहनों की बिक्री की, जो एक साल पहले की तुलना में 45.3% अधिक है.
First published: 1 March 2018, 16:11 IST