क्यों Apple पर कानूनी कार्रवाई करने जा रहा है TRAI ?

भारत का दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI ) अमेरिकी मोबाइल कंपनी एप्पल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है. ट्राई के अध्यक्ष आरएस शर्मा ने गुरुवार को कहा, हम कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे है. एप्पल पर आरोप है कि वह आईफोन उपयोगकर्ताओं को आने अनचाहे कॉल और संदेशों को रोकने के लिए कदम नहीं उठा रहा है.
इससे पहले एप्पल ने iOS में "Do Not Disturb" फीचर देने की बात कही थी. इस फीचर से यूजर्स अनचाहे कॉल व स्पैम टैक्स्ट मैसेज को रिपोर्ट कर सकते हैं लेकिन इसे iOS में शामिल नहीं किया गया. एप्पल का कहना है कि इस फीचर से यूजर के कॉल, मैसेजिस और टैक्सट लॉग को एक्सैस किया जा सकता है जिससे उनकी प्राइवेसी पर खतरा है.
आईफोन ने नवंबर में सहमति व्यक्त की थी कि ट्राई के मोबाइल ऐप का समर्थन करने के लिए वह अपने आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर एक फीचर्स देगा लेकिन इसके दो साल बाद भी आईफोन पर स्पैम कॉल और संदेश रोकने का कोई फीचर्स नहीं आया. ऐप्पल का कहना है कि यह ऐप कंपनी की गोपनीयता नीतियों के खिलाफ होगा.
ये भी पढ़ें : अंबानी Vs भारती: अब शुरू होगा Jio- Airtel के बीच 36,500 करोड़ टेलिकॉम वॉर
First published: 6 April 2018, 13:12 IST