Xiaomi Redmi Note 6 Pro की कीमत में हुई बड़ी कटौती, अब ये है कीमत
Xiaomi Redmi Note 6 Pro की कीमत में कटौती का ऐलान हुआ है. रेडमी नोट 6 प्रो 6GB रैम वेरिएंट अब 13,999रुपये में उपलब्ध है. Redmi Note 6 Pro को सितंबर 2018 में Redmi Note 5 Pro के बाद लॉन्च किया गया था. इस फोन को भारतीय बाजार में बहुत लोकप्रियता म्मिली थी. नोट 6 प्रो ड्यूल सेल्फी कैमरों के साथ लॉन्च किया गया था. रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो 19: 9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 1080 x 2280 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन देता है.
डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन उपलब्ध है. नोट 6 प्रो ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 1.8GHz तक क्लॉक किया गया है. नोट 6 प्रो भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में बेचा जाता है. 6 जीबी / 64 जीबी और 4 जीबी / 64 जीबी जिसमें माइक्रोएसडी के माध्यम से 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प है.
सेल्फी यूनिट भी एक डुअल-लेंस सिस्टम है. फ्रंट में f / 2.0 अपर्चर मान के साथ 20-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और f / 2.2 अपर्चर वैल्यू के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस है. नोट 6 प्रो एक 4000mAh की बैटरी में पैक होता है और 10 वाट तक की फास्ट चार्जिंग मिलती है.
मारुति की इस हैचबैक कार ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, बनी पसंदीदा कार
First published: 3 June 2019, 14:59 IST