मायावती का छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान, महागठबंधन को झटका

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राज्य में सियासी समीकरणों को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है. बीएसपी ने छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की अगुवाई वाली जनता कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का ऐलान कर दिया है. राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में बीएसपी और जनता कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगी.
एएनआई की खबर के मुताबिक, बीएसपी सुप्रीमो ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी अजीत जोगी की जनता कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी 35 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं जनता कांग्रेस 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
मायावती ने कहा है कि अगर उनका गठबंधन चुनाव में बहुमत हासिल करने में सफल होता है तो उनके अजीत जोगी सीएम होंगे. इश दौरान मायावती ने बीजेपी की रमन सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी की सरकार से राज्य की जनता परेशान है. पिछले 15 साल से जनता बीजेपी के वादों पर भरोसा करती रही है. बस्तर का इलाका रमन सरकार के दावों की पोल खोलता है.
Bahujan Samaj Party(BSP) has decided to contest upcoming assembly polls in alliance with Janta Congress Chhattisgarh. BSP will fight on 35 seats&Janta Congress Chhattisgarh will contest on 55 seats.If we win, Ajit Jogi will be the CM: BSP Chief Mayawati on #Chhattisgarh elections pic.twitter.com/pnW0APhAUL
— ANI (@ANI) September 20, 2018
वहीं अजीत जोगी ने कहा कि हम बीएसपी के साथ मिलकर बीजेपी को रोकने को में जरूर सफल होंगे. पिछले 15 साल से राज्य में बीजेपी की सरकार शासन में है. इस दौरान बीजेपी ने जमकर सत्ता का दुरुपयोग किया है. जनता के पैसे का दुरुपयोग किया है. प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर बीजेपी फिर से सत्ता में आना चाहती है. अब हमारा गठबंधन हो गया है. हम मिलकर बीजेपी को रोकने में शपल होंगे.
BJP has been in power in Chhattisgarh for past 15 years. Satta ka durupyog, paise ka durupyog, prashasnik tantra ka durupoyog karke woh phir se satta mein aana chahti hai. Ab humara gathbandhan ho gaya hai, Mayawati ji aur humlog mil kar unko(BJP) avashya rok lenge: Ajit Jogi pic.twitter.com/gGPIShNbCi
— ANI (@ANI) September 20, 2018
आपको बता दें कि इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव होने है. जिसकी सभी दलों द्वारा तैयारी शुरू कर दी है. सभी दल अपने अपने समीकरण बैठाने में लगे हुए हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह भी लगातार यात्राएं करने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में महज 56 गौरक्षक अधिकृत, बाकी हजारों फर्जी
First published: 20 September 2018, 18:43 IST