छत्तीसगढ़: पुलिस मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर
कैच ब्यूरो
| Updated on: 5 May 2017, 16:06 IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के कोलनार व आदावाड़ा में पुलिस मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए.
घटना के बारे में जानकारी देतेे हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि भैरमगढ़ के जांगला और बांगापाल में माओवाद विरोधी अभियान के दौरान इंद्रावती नदी के उपर कोलनार व आदावाड़ा में करीब दो घंटे तक मुठभेड़ चली.
नक्सलियों का शव सहित अन्य सामग्री मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग दौरान जवानों ने 2 माओवादियों के शव बरामद किए और घटनास्थल से दो भरमार, 2 आईईडी व भारी मा में विस्फोटक बरामद किया गया है.