VIDEO: भाजपा सांसद ने छत्तीसगढ़ की लड़कियों को बताया 'टनाटन'

छत्तीसगढ़ के एक भाजपा सांसद ने लड़कियों पर शर्मनाक टिप्पणी की है. 77 साल के कोरबा से भाजपा सांसद बंसीलाल महतो ने सोमवार को जिला कुश्ती संघ की ओर से ऊर्जाधानी में आयोजित दंगल के उद्घाटन कार्यक्रम में ये विवादित टिप्पणी की. महतो ने छत्तीसगढ़ की लड़कियों को टनाटन कहा.
#WATCH BJP MP Bansilal Mahto from Chhattisgarh's Korba makes a remark on women, uses the term 'Tana-tan' for Korba women pic.twitter.com/7bBKZzlccn
— ANI (@ANI) October 4, 2017
महतो ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लड़कियां अब 'टनाटन' हो गई हैं. ऐसे में अब यहां दिल्ली और मुंबई की लड़कियों की जरूरत नहीं है. हालांकि महतो ने ये बात राज्य के खेलमंत्री का नाम लेते हुए कही. उन्होंने कहा कि मंत्री भैयालाल राजवाड़े अक्सर ये कहा करते हैं.
सोमवार को गांधी जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र और मरवाही क्षेत्र के विधायक अमित जोगी भी मौजूद थे. महतो के इस भाषण के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है और सांसद से इस्तीफे की मांग की है.
First published: 4 October 2017, 12:03 IST