छत्तीसगढ़ के इस डिवीजन में रेलवे ने टिकट चेकिंग से कमाया 6.54 करोड़ का रेवेन्यू

भारत जैसे विशाल देश में रेल से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या रोजाना लाखों में होती है. इस दौरान रेल अधिकारी बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए भी अभियान चलाते हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे मंडल ने इस वित्तवर्ष में टिकट चेकिंग से 6.54 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया है.
रेलवे का कहना है कि वर्तमान वित्तवर्ष 2017-18 के प्रथम 9 माह (अप्रैल से दिसंबर) में 240.97 लाख टन लदान से 2292.47 करोड़ रुपये अर्जित किए गए, जो कि पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि की तुलना में लदान में 6 प्रतिशत और आय में 10 प्रतिशत ज्यादा है.
वहीँ पार्किंग, केटरिंग, लाइसेंस फीस, वाणिज्यिक पब्लिसिटी से 3 करोड़ 49 लाख रुपये की कमाई हुई. इन पूरे आंकड़ों में सबसे चौकाने वाली बात यह है कि इन 9 महीनों के में टिकट चेकिंग से कुल 253739 मामलों से 6 करोड़ 54 लाख 83 हजार रुपये की कमाई हुई.
ए क्लास में टिकट के 20191 मामलों से 93 लाख 36 हजार 2 सौ 33 रुपये, (बी श्रेणी) अनियमित टिकट के 57783 मामलों से 2 करोड़ 47 लाख 43 हजार 5 सौ 51 रुपये, (सी श्रेणी) बिना बुक किए गए. जबकि लगेज के 94550 मामलों से 98 लाख 70 हजार रुपये, (डी श्रेणी) टिकट श्रेणी परिवर्तन के 76137 मामलों से 2 करोड़ 12 लाख की कमाई हुई.
First published: 14 January 2018, 15:20 IST