10 साल पहले युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड ने टी-20 मैच में ला दिया था तूफ़ान

युवराज सिंह ने दस साल पहले आज ही के दिन (19 सितंबर 2007) को बल्ले से ऐसा कमाल किया था, जिसे आज तक कोई खिलाड़ी दोहरा नहीं पाया है. ये कारनामा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के डरबन में खेले गए टी-20 मैच में किया था.
युवराज ने आज ही के दिन टी20 वर्ल्डकप-2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में एक ओवर की सभी छह गेंदों पर छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था. तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में युवराज ने 6 छक्के ठोक डाले थे. युवराज ने इस मैच में 16 गेंदों पर 58 रन बनाए थे.
6, 6, 6, 6, 6, 6#OnThisDay in 2007, @YUVSTRONG12 made T20I history. pic.twitter.com/UBjyGeMjwE
— ICC (@ICC) September 19, 2017
इसके अलावा युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 12 गेंदों पर 50 रन बनाकर सबसे तेज अर्धशतक का भी रिकॉर्ड बनाया था. युवराज की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से भारत ने चार विकेट खोकर 20 ओवरों में 218 रन बनाए.
इसके जवाब में 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी और 18 रन से मैच हार गई थी. गौरतलब है कि इसी साल धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला टी20 वर्ल्डकप-2007 जीता था.
इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि भारत की टीम सचिन, गांगुली और द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के बिना उतरी थी. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को आखिरी ओवर में हराया था.
First published: 19 September 2017, 13:32 IST