Asia Cup 2018: टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली की जगह इन्हें मिली कप्तानी

एशिया कप के लिये भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. एशिया कप के लिये बीसीआईआई ने टीम में कई बड़े बदलाव किये है. 15 सितंबर से 50 ओवर के फॉर्मेट में इस टूर्नमेंट की शुरुआत होगी.
टीम की बल्लेबाजी की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में होगी.वहीं उनका साथ एक बार फिर से शिखर धवन देेंगे.जबकि फिनिशर की भूमिका में एक बार फिर से धोनी नजर आएंगे. वहीं तेज गेंदबाजी के कमान बुमराह के हाथों में होगी.वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के हाथों में ही होगी.
Indian cricket team for #AsiaCup2018 - Rohit Sharma(C), Shikhar Dhawan (VC), KL Rahul, AT Rayudu, Manish Pandey, Kedar Jadhav, MS Dhoni, Dinesh Kartik, Kuldip Yadav, Hardik Pandya, Y Chahal, Akshay Patel, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumra, Shardul Thakur and Khaleel Ahmed: BCCI pic.twitter.com/sDu4J4RU6f
— ANI (@ANI) September 1, 2018
भारतीय टीम: शिखर धवन (उपकप्तान), रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, युजेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शारदुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या, सुरेश रैना, उमेश यादव, अक्षर पटेल, रायडु, मनीष पांडेय, खलील अहमद, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह,खलील अहमद