रोहित शर्मा - MS धोनी को लेकर इन दो IPL टीमों के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग ! जानें वजह

Asia Cup 2018 में रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच में मैदान पर एमएस धोनी और रोहित शर्मा की जुगलबंदी भी दिख रही है. जिसका टीम इंडिया को फायदा मिल रहा है. धोनी ने भले ही टीम इंडिया के अब कप्तान नहीं है, लेकिन वो अपने कप्तानी के अनुभव से मैदान पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
मैदान पर डीआरएस लेने और क्षेत्ररक्षण से संबंधित फैसले धोनी से पूछ कर ही लिए जाते रहे हैं. शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में भी रोहित और धोनी की मैदान पर शानदार जुगलबंदी देखने को मिली. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. रोहित और धोनी को लेकर आईपीएल की दो टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भी बहस शुरू हो गई.
दरअसल, मैच के दौरान बांग्लादेश के बल्लेबाज शाकिब अल हसन बल्लेबाजी कर रहे थे. शाकिब का विकेट लेना भारत के लिए जरूरी था. शाकिब बल्ले के साथ टच में भी दिख रहे थे. ऐसे में धोनी ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए रोहित को शाकिब के लिए फील्ड सजाने के लिए कहा. धोनी ने बताया कि शाकिब के लिए कहां पर फील्डर लगाना है. धोनी का सलाह टीम के इंडिया काम आ गई. शाकिब को शिखर धवन के हाथों कैच कराने में कामयाबी मिल गई.

इसको लेकर मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ कर डाली. मुंबई इंडियंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'रोहित शर्मा द्वारा स्मार्ट कप्तानी की गई जिन्होंने शाकिब के इरादों को भांपते हुए शिखर को स्क्वायर लेग पर लेग पर लगाया. जड़ेजा ने अपनी योजना को को अंजाम दिया और शाकिब धवन के हाथों लपके गए. भारत की शानदार कोशिश!'
GONE!
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 21, 2018
Smart captaincy from Rohit Sharma who moves Dhawan to square leg citing Shakib's intentions. Jadeja sticks to his plan and forces Shakib to sweep, who holes out to Dhawan. Brilliant from India!
🇧🇩 - 42/3 (9.4)#CricketMeriJaan #INDvBAN
इस पर चेन्नई सुपर किंग्स ने भी जवाबी ट्वीट कर डाला. चेन्नई ने ट्वीट करते मुंबई इंडियंस को बताया कि शाकिब के विकेट के पीछे धोनी का दिमाग था. सीएसके ने लिखा, 'बल्लेबाज के दिमाग को स्टंप के पीछे से पढ़ते हुए हमारे मास्टमाइंड!'
Reading batsman's brain from behind the stumps! Thala Mastermind! #WhistlePodu #INDvBAN 💛🦁 pic.twitter.com/2eK1ZBsKNf
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 21, 2018
चेन्नई के इस ट्वीट को मुंबई इंडियंस के ट्वीट के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. आपको बता दें कि इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है. भारत ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की पारी को 173 रनों पर समेट दिया. इसके बाद 17वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. ये सुपर-4 मुकाबले में भारत की पहली जीत है.
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: जडेजा-रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा
First published: 22 September 2018, 14:54 IST